रुड़की में पेट्रोल की किल्लत से हाहाकार

रुडकी

पंपों पर पेट्रोल की किल्लत से शहर में हाहाकार मच गया। पेट्रोल भरवाने के लिए शहर के हर एक पंप पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। काफी देर तक लोगों को अपनी बारी का आने का इंतजार करना पड़ा। हालांकि हर पंप पर लोगों को डीजल पर्याप्त मात्रा में मिला।
मंगलौर में पेट्रोल-डीजल नहीं मिलने से लोग रहे परेशान
डीजल और पेट्रोल के नहीं मिलने पर वाहन स्वामियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कस्बे के लोगों ने दूर दराज जाकर अपने वाहनों में डीजल और पेट्रोल की टंकी को फुल कराया। हालांकि कस्बे के कुछ पंपों पर डीजल और पेट्रोल उपलब्ध रहा। लेकिन वहां पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। सोमवार को रुड़की, कलियर और मंगलौर आदि में पेट्रोल और डीजल की कमी से लोगों को परेशाना होना पड़ा।
कलियर में नहीं मिला पेट्रोल डीजल
डीजल और पेट्रोल की किल्लत से कलियर में लोगों को दो चार होना पड़ा। लोगों को धनौरी और रुड़की तक दौड़ लगानी पड़ी। अधिकतर पंपों पर डीजल और पेट्रोल नहीं मिला। जिस पेट्रोल और डीजल मिला वहां वाहनों की लम्बी कतार लगी रही।
सोमवार को कलियर क्षेत्र में कई पम्पों पर डीजल और पेट्रोल की किल्लत रही। वाहनों को लेकर लोगों को पेट्रोल और डीजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ा। पंप स्वामी रिफाकत अली ने बताया कि डिमांड बढ़ने पर पंप पर जो पेट्रोल था वह खत्म हो गया। रविवार को सप्लाई नहीं आने के कारण पेट्रोल और डीजल के लिए लोगों को असुविधा झेलनी पड़ी। चार धाम यात्रा के लिए पहले वहां पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *