राहुल गांधी का पीएम मोदी पर माफीवीर वाला तंज, अग्निपथ स्कीम को वापस लेना होगा

नई दिल्ली

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने अग्निपथ स्कीम को लेकर मोदी सरकार पर तीखा तंज कसा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि 8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसानश् के मूल्यों का अपमान किया है। मैंने पहले भी कहा था कि पीएम मोदी जी को काले कृषि कानून वापस लेना पड़ेगा, ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफीवीर बनकर देश के युवाओं की बात मानकर अग्निपथ को वापस लेना होगा। राहुल गांधी ने अग्निवीर भर्ती योजना को लेकर पीएम मोदी पर माफीवीर वाला तंज कसा है।
इसके पहले राहुल गांधी ने अग्निपथ स्कीम पर ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि अग्निपथ स्कीम को नौजवानों ने नकार दिया है। कृषि कानूनों को किसानों ने नकारा था। नोटबंदी को अर्थशास्त्रियों ने खारिज कर दिया था। इसके अलावा जीएसटी को व्यापारियों ने नकारा था। राहुल गांधी ने कहा था, श्देश की जनता क्या चाहती है, ये बात पीएम नहीं समझते क्योकिं उन्हें अपने ‘मित्रों की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता।श् राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी भी स्कीम को लेकर सरकार पर निशाना साध रही हैं।
बता दें कि इसी सप्ताह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने स्कीम का ऐलान किया था। उसके अगले दिन से ही योजना का विरोध जारी है। खासतौर पर बिहार और यूपी जैसे राज्यों में इसका तीव्र विरोध हो रहा है। अब तक 10 से ज्यादा राज्यों में इस भर्ती योजना का विरोध फैल चुका है। इस योजना के तहत 17.5 साल से 21 तक के युवाओं को अग्निवीर के तौर पर सेना में भर्ती किया जाएगा। इन्हें 4 साल के लिए नियुक्ति मिलेगी। इसके बाद 25 फीसदी लोगों को आगे की सेवा के लिए चुना जाएगा और 75 फीसदी लोगों को सर्टिफिकेट और 11 लाख रुपये के पैकेज के साथ विदा किया जाएगा। इन लोगों को असम राइफल्स और अर्ध सैनिक बलों की नौकरियों में आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा वहां भर्ती की तय आयु में भी 3 साल की छूट दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *