नौजवान देश की सेवा करना चाहते हैं, केंद्र सरकार को समझना होगा : प्रियंका गांधी

नई दिल्ली,

दिल्ली के जंतर मंतर पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के अन्य नेताओं ने अग्नीपथ भर्ती योजना का विरोध किया है इस मौके पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने कहा कि युवा देश की सेवा करने के लिए जीवन सेना में भर्ती होना चाहते हैं लेकिन केंद्र सरकार की योजना आई है। प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं देश के नौजवानों को कहना चाहती हूं कि आप इस देश का भविष्य है और आप से बड़ा देशभक्त कोई नहीं है । प्रियंका गांधी ने कहा कि मैंने आप जैसे साइकिल बच्चों से बात की आप जैसे साइको नौजवानों से बात की जब मैं उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव हमें 4:00 बजे सुबह गिरफ्तार होने वाली थी तब भी मैंने 20 – 30 नौजवान सुबह-सबहआर्मी में भर्ती होने के लिए ट्रेनिंग कर रहे थे दौड़ लगा रहे थे तो कहीं ट्रैक्टर पर बैठे हुए मैं ऐसे नौजवानों से मिली यह ने मुझे कहा कि दीदी उम्मीद छूट गई है खत्म हो गई है सालों से हम भर्ती का इंतजार कर रहे थे अब हम गन्ना बेचने जा रहे हैं। प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकार आम लोगों के लिए नहीं केवल अपने कुछ लोगों के लिए चलाई जा रही है।ये सरकार इस देश के गरीबों के लिए, इस देश के नवयुवकों के लिए, इस देश की महिलाओं के लिए, इस देश के एक-एक देशवासी के लिए, जो आज गरीब है, जो परेशान है, उसके लिए नहीं चल रही है, ये सरकार। ये सरकार सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए चल रही है और ये जितनी भी स्कीमें हैं, जो बार-बार आप पर थोपी जाती हैं, ये सोच-समझ कर किया जा रहा है। ये बात सही नहीं है साथियों कि बगैर सोचे-समझे किया जा रहा है। ये सोच-समझ कर इसलिए किया जा रहा है कि इस सरकार का सिर्फ एक मकसद है कि सत्ता में रहना। सिर्फ एक मकसद है और उस मकसद को निभाने के लिए कुछ भी कर डालेंगे। उस मकसद को निभाने के लिए वो बड़े-बड़े, जो सरकारी उद्योग थे, वो इन्होंने अपने उद्योगपति मित्रों को क्यों बेचे, आप बताइए क्यों बेचे – उसी मकसद को पूरा करने के लिए। आपको रोजगार मिलता था वहाँ से, आपको उन उद्योगों से, छोटे उद्योगों से, छोटे व्यापार से भी रोजगार मिलता था, जो तकरीबन आज बंद कर चुके हैं, ये। क्योंकि इनकी नीतियों ने, नोटबंदी ने, तमाम नीतियों ने, जीएसटी ने उनको भी बंद कर दिया और आज सेना, जिसकी भर्ती का सपना आप देखते हैं, आप अपने देश की सुरक्षा का सपना देखते हैं, अपने भविष्य को मजबूत बनाने का सपना देखते हैं, आप ये सपना देखते हैं कि बड़े होकर आप मां-बाप की देखभाल करेंगे, सरहद पर जाकर इस देश के लिए अपनी जान देंगे। आपसे बड़ा देशभक्त कोई नहीं है, मैं याद दिलाना चाहती हूं, आपको और मैं आपको कहना चाहती हूं कि जो नकली राष्ट्रवादी हैं और जो नकली देशभक्त हैं, आंख खोलकर उनको पहचानिए। आपके संघर्ष में पूरा देश आपके साथ है, पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *