चीनी मिल के गन्ना अधिकारी ने गन्ना सर्वे कर रहे गन्ना पर्यवेक्षक की पिटाई कर अभिलेख फाड़े
क्रासर- चीनी मिल के कारखाना प्रबन्धक ने आरोपी गन्ना अधिकारी को निलम्बित कर की सेवा समाप्ति
मानपुर
बिसवां चीनी मिल के गन्ना अधिकारी ने गन्ना सर्वे कर रहे सरकारी गन्ना पर्यवेक्षक को न सिर्फ ग्रामीणों की मौजूदगी में जमकर मारा पीटा। बल्कि उसके सर्वे अभिलेख भी फाड़ दिए। पीडि़त गन्ना पर्यवेक्षक ने दोषी के विरुद्ध लिखित तहरीर स्थानीय थाने में दी है। बताया जाता है कि विभागधिकारी मामले में अपने कर्मचारी के साथ मजबूती से खड़े होने के बजाए चुप्पी साधे हुए हैं। उधर चीनी मिल के कारखाना प्रबन्धक ने आरोपी गन्ना अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए उसकी सेवा समाप्ति की संस्तुति प्रबन्धन से की है।
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार गन्ना विकास परिषद बिसवां का पर्यवेक्षक मो. इस्माइल बीते दिवस इलाके के रामपुर घेरवा गांव में सुबह से गन्ने के सर्वे का काम कर रहा था। इसी दौरान बिसवां चीनी मिल के गन्ना अधिकारी योगेश कुमार पुत्र धर्मवीर निवासी मेरठ वहां पर अनाधिकृत रूप से सर्वे चेक करने के बहाने आ गए। पीडि़त की मानें तो शासन की व्यवस्था के अनुसार सर्वे चेक करने का अधिकार मिल प्रबन्धन के शीर्ष अधिकारियों के ही पास है। तहरीर के मुताबिक यह गांव सर्वे चेकिंग अधिकारियों की सूची में भी नहीं था। वहां आ कर गन्ना अधिकारी योगेश पीडि़त गन्ना पर्यवेक्षक मोण्इस्माइल को डरा धमका कर पैसे मांगने लगा। जब मो. इस्माइल ने उसे मना किया तो आरोपी योगेश ने गन्ना पर्यवेक्षक से गाली गलौज करते हुए सर्वे से सम्बंधित सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। इस पर जब मो. इस्माइल सर्वे कार्य बंद करने के लिए मौके पर मौजूद सर्वेयर से सर्वे कार्य में प्रयोग की जाने वाली सरकारी एचएचसी मशीन लेने लगा तो गन्ना अधिकारी योगेश ने सरकारी गन्ना पर्यवेक्षक को गला दबा कर वहीं पर इस कदर मारा कि वह जमीन पर गिर गया। पीडि़त गन्ना पर्यवेक्षक का कहना है कि वहां उपस्थित ग्रामीण और सर्वेयर अगर उसे न बचाते तो योगेश उसको मार डालता। इसके बाद आरोपी मो. इस्माइल को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया। पीडि़त सरकारी गन्ना पर्यवेक्षक ने आरोपी योगेश के विरुद्ध नामजद एफ आईआर दर्ज करने के लिए स्थानीय पुलिस को थानाध्यक्ष मानपुर को सम्बोधित लिखित तहरीर दी है। मामले को लेकर अन्य गन्ना पर्यवेक्षकों में रोष है। प्रकरण पर पीडि़त मो. इस्माइल ने बताया कि वह अपनी तहरीर लेकर थानाध्यक्ष मानपुर से मिलने थाने पर गए थे। परन्तु थानाध्यक्ष सीतापुर में थे लिहाजा उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। विभागाधिकारियों ने प्रकरण में 22 जून को उचित निर्णय लेकर कार्यवाही करने की बात कही है। मानपुर थाने के वरिष्ठ उनि हरिशंकर पाठक ने बताया कि फिलहाल उन्हें अभी ऐसी कोई तहरीर नहीं मिली है। थानाध्यक्ष मानपुर अरविंद कटियार ने कहा कि आज ड्यूटी के सिलसिले में सीतापुर आये हैं। उन्हें फिलहाल इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।
बॉक्स
मानपुर। सरकारी गन्ना पर्यवेक्षक से मारपीट कर अभिलेख फाडने वाले चीनी मिल के आरोपी गन्ना अधिकारी को अटरिया पुलिस ने बीते मई माह में वहां एक छात्रा से कालेज में घुस कर छेड़छाड़ करने के मामले में निरुद्ध किया था। पहले से ही मनबढ़ व चर्चित आरोपी योगेश ने अटरिया के ज्ञानदीप कन्या महाविद्यालय की एक स्नातक छात्रा से कालेज में घुसकर यह छिछोरी हरकत की थी। जिस पर कालेज प्रबन्धक अभय बाजपेई ने योगेश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। हैरत है कि ऐसे गम्भीर आरोपी के विरुद्ध उस वक्त चीनी मिल ने कोई कार्यवाही नहीं की थी।