भूस्खलन वाले क्षेत्रों में किया बांस के बीजों व पौधों का रोपण
श्रीनगर गढ़वाल
रोटरी क्लब अलकनंदा वैली के अध्यक्ष प्रो. एसपी काला के नेतृत्व एवं कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर इं. सोहनलाल भद्री के मार्गदर्शन में रोटरी क्लब अलकनंदा वैली के सदस्यों द्वारा श्रीयंत्र टापू से कीर्तिनगर पुल तक बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के भूस्खलन क्षेत्रों में बांस के बीज, पौधों एवं अन्य विभिन्न प्रकार के फलदार पौधों का पौधरोपण किया गया।