सदैव याद रखा जाएगा वीर सैनिकों का बलिदान: शुभम भारद्वाज
हरिद्वार
गोल गुरुद्वारा युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने भगतसिंह चौक पर पुष्प अर्पित कर कैंडल जलाकर पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। शुभम भारद्वाज ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के 42 वीर जवान शहीद हो गए थे। देश आज तक भी इस दुखद घटना को भूला नहीं है। देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। देश हमेशा अपने वीर जवानों के प्रति कृतज्ञ रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक देशवासी को शहीद जवानों के परिवारों के प्रति आदर सम्मान रखना चाहिए। किशन रावत ने कहा कि घर परिवार से दूर देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले वीर सैनिक देश के वास्तविक हीरो हैं। सभी को वीर सैनिकों के जीवन से प्रेरणा लेकर सदैव देश की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। श्रद्धांजलि देने वालों में विनय ठाकुर, विशाल यादव, मोहित चौहान, हिमांशु रावत, आयुष चौहान, रवि धीमान, शाहरुख, अमन, सुमित, दीपक कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।