अनुपमा रावत ने जताया मतदाताओं का आभार
हरिद्वार
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। अनुपमा रावत ने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण के सम्मानित बड़े बुजुर्गों, माताओं, बहनों एवं भाइयों ने उत्साहपूर्वक लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि जन भागीदारी से ही लोकतत्र मजबूत होता है। हरिद्वार ग्रामीण की जनता ने जिस प्रकार लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में अपनी भागीदारी निभायी वह लोकतत्री व उत्तराखण्ड के लिए शुभ संकेत है। इससे उत्तराखण्ड में लोकतंत्र मजबूत होगा और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में एक नए अध्याय की शुरूआत होगी। उन्होंने कहा कि वे बेटी के रूप में सेवा करने के लिए आयी हैं। सेवा के अपने संकल्प को अवश्य पूरा करेंगी।