प्रत्याशी के यहां पहुंचाई जा रही शराब पकड़ी
रुड़की
कार सवार से पुलिस ने नौ पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की। कार सवार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एक जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी के यहां शराब पहुंचाई जा रही थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कर तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया। गंगनहर कोतवाली के उपनिरीक्षक विक्रम सिंह बिष्ट, कांस्टेबल संदीप कुमार, रणवीर सिंह क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान वैशाली मंडप तिराहे के पास से एक कार आती हुई दिखी। चालक को रुकने का इशारा करने पर चालक ने कार गति को बढ़ा दिया। पुलिस टीम ने पीछा कर कार को रुकवा लिया। चालक पंकज पुत्र सेठ पाल निवासी आसफ नगर कोतवाली मंगलौर को पकड़ा गया। तलाशी में कार से अंग्रेजी शराब के 414 पव्वे बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में कार चालक ने बताया कि एक जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के यहां चुनाव प्रचार के लिए शराब पहुंचाई जा रही थी। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि आरोपी कार चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।