163 रुपये से 766 के पार पहुंचा यह शेयर, इस दिग्गज निवेशक ने लगाया है बड़ा दांव
नई दिल्ली
फैशन के कारोबार से जुड़ी कंपनी मॉटी कारलो के शेयर ने बीते कुछ वर्षों में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर का भाव 163 रुपये से 750 रुपये के लेवल तक पहुंच गया है। इस स्टॉक में दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने भी दांव लगाया है। डॉली खन्ना विषय में कहा जाता है कि वो ऐसे स्टॉक पर दांव लगाती हैं जिसकी चर्चा बाहर बहुत कम होती है। यही वजह है कि समय-समय पर लोग उनके पोर्टफोलियो को चेक करते रहते हैं। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उन्होंने अलग-अलग कंपनियों में बड़ा निवेश किया है। जहां एक तरफ डॉली खन्ना ने 5 नए स्टॉक अपने पोर्टफोलियो में जोड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ 15 कंपनियों के शेयरों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। लेकिन इस बीच उन्होंने मॉटी कारलो के शेयरों पर भरोसा जताया है।