भाजपा नेत्री बबीता पंवार ने मांगा आदर्श टिहरी नगर जिला पंचायत सीट से टिकट
हरिद्वार
भाजपा नेत्री बबीता पंवार ने आदर्श टिहरी नगर जिला पंचायत सीट से पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है। बबीता पवार ने बताया कि उनका पूरा परिवार शुरू से ही भाजपा से जुड़ा रहा है। वे और उनका परिवार सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय हैं। चिकित्सा, स्कूल, बच्चों के लिए खेलकूद का मैदान, बिजली कटौती, जलभराव जैसी क्षेत्र में कई समस्याएं हैं। यदि पार्टी ने मौका दिया तो जिला पंचायत सदस्य चुने जाने पर समस्याओं का समाधान करना ही उनकी प्राथमिकता होगी। टिहरी विस्थापित, शिवगढ़, दुर्गागढ़, गोविंदगढ़, फूलगढ़, फेरूपुर, घिस्सुपुरा तक फैले जिला पंचायत सीट क्षेत्र में लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना है। उनका उद्देश्य है कि समस्याओं का समाधान हो। महिलाओं व युवाओं के रोजगार के अवसर मिलें। बबीता पंवार ने कहा कि भाजपा ही विकास कर सकती है। राज्य के मुख्यमंत्री अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रहे हैं। योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा। विजय पंवार ने कहा कि यदि पार्टी ने मौका दिया तो जिला पंचायत सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालेंगे।