नाग पंचमी पर भगवान शिव से की सुख समृद्धि की कामना
रुद्रप्रयाग। नाग पंचमी के पवित्र मौके पर शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। ऐसा माना जाता है कि इस दिन पूजन से भक्तों की मनोकानाएं पूर्ण होती है। कई जगहों पर काल सर्प का पूजन भी किया गया। केदारनाथ सहित जिले के सभी शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में लोगों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। मंगलवार को केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ, विश्वनाथ, ओंकारेश्वर, कोटेश्वर, रुद्रनाथ सहित अनेक शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। हालांकि पवित्र सावन के महीने के चलते यहां नियमित पूजाएं करने भक्त पहुंच रहे हैं किंतु नाग पंचमी होने के कारण मंगलवार को शिव मंदिरों में खासी भीड़ लगी रही। सुबह से ही यहां भब्य पूजा अर्चना की गई। पूजन और हवन कर भक्तों ने भगवान शिव से अपने परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की। कोटेश्वर के महंत शिवानंद गिरी महाराज ने बताया कि नाग पंचमी पर पूजन का विशेष महत्व है। इस दिन की गई पूजा विशेष फलदाई होती है। बड़ी संख्या में भक्तों ने कोटेश्वर में आकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की।