ग्वालियर में हनी ट्रैप में फंसाकर दो लाख रुपए ऐंठे
ग्वालियर
एक युवती सहित पांच आरोपियों ने शिवपुरी के एक कपड़ा कारोबारी को ब्लैकमेल करके दो लाख रुपए वसूल किए। कंपू थाना खेत्र स्थित होटल में घटित इस वारदात की सूचना पाकर पुलिस ने चंद घंटों में ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मास्टर माइंड फरार है, जिसकी तलाश जारी है। दरअसल अहमदाबाद की एक गैंग लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर बदनाम करने की धमकी देते हुए अवैध वसूली करने में लगी है। इस गैंग में एक युवती सहित पांच लोग शामिल हैं। जो बड़े कारोबारी और धनाढ्य लोगों को वाट्सएप के जरिए युवती से दोस्ती करवाकर उसे किसी होटल में बुलाते थे। फिर पहले से ही सेट किए गए कैमरों से उसके अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया करते थे। गैंग ने शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के शाहपुरा के 45 वर्षीय कपड़ा कारोबारी नरेंद्र जैन को होटल गोल्डन विले में युवती के साथ फोटो व वीडियो बनाने के बाद ब्लैक मेल किया।