टमाटर से भरे तेज रफ्तार ट्रक को दो युवकों को रौंदा
सिवनी
मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर बंडोल थाना क्षेत्र के सोनाडोंगरी में देर रात अनियंत्रित ट्रक ने दो युवकों को रौंद दिया है। उसके बाद ट्रक तेज रफ्तार से खाई में जा पलटा। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं ट्रक ड्राइवर को सिर पर चोट आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनाडोंगरी के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें लखनादौन विकासखंड के घंसौर से पाँच युवक कार से जामासांवली दर्शन करने गए थे। जहां से लौटते वक्त वे सोनाडोंगरी के पास लघुशंका के लिए रुके थे। तभी सिवनी से जबलपुर की ओर टमाटर लेकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दो युवकों को कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही ट्रक ने कार को भी टक्कर मार दी। तेज रफ्तार होने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया तथा खाई में जा पलटा। जिससेट्रक चालक को भी सिर में चोट आई है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए बंडोल पुलिस ने बताया कि साहिल महले (23 वर्ष), विशाल पटवा (23 वर्ष), शिवम यादव (24 वर्ष), अभय तिवारी (18 वर्ष), यश तिवारी (19 वर्ष) सभी निवासी धंसौर जामसांवली से लौट रहे थे। तभी हादसे के शिकार हो गए। हादसे में साहिल महले और विशाल पटवा की मौत हो गई है, जिनका शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।