जेपी अस्पताल में 132 तरह की पैथोलॉजी जांच के लिए टोकन सिस्टम सोमवार से
भोपाल
जेपी अस्पताल में 132 तरह की पैथोलॉजी जांच के लिए टोकन सिस्टम सोमवार से शुरु होगा। यहां ऑनलाइन सुविधा शुरु हो चुकी है और मोबाइल पर जांच रिपोर्ट भेजी जा रही है। अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि अगले हफ्ते से पैथोलॉज्ी लैब में टोकन व्यवस्था शुरु कर रहे हैं। इससे नंबर आने पर मरीज सीधे सैंपल दे पाएंगे। अभी यहां रोज करीब 600 मरीज अलग-अलग तरह की जांचें कराने पहुंचते हैं। ऐसे में उन मरीजों को बहुत परेशानी होती है, जिनकी तबीयत बहुत खराब होने के बाद भी कतार मतें लगे रहना पड़ता है।