अवैध शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार
श्रीनगर गढ़वाल
श्रीनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दो युवक को अवैध शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत करते हुए न्यायालय में पेश होने हेतु ले जाया गया। एसआई अजय कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस टीम द्वारा विकास सिंह रावत ग्राम स्वीत थाना श्रीनगर तथा गोविंद सिंह ग्राम डांडा थाना कीर्तिनगर को अवैध शराब के पव्वे एवं बोलतों के साथ पकड़ा गया। पुलिस टीम में एसआई अजय कुमार, संजय कुमार, दीपक मेवाड़, शम्भू प्रसाद शामिल थे।