अगस्त क्रांति दिवस धूमधाम से मनाया
विकासनगर
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़ में मंगलवार को अगस्त क्रांति दिवस धूमधाम से मनाया गया। वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की सलाह दी। मुख्य वक्ता छत्रपाल ने छात्र-छात्राओं को बताया कि आठ अगस्त 1942 को पूरे देश में अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया और जमीनी स्तर पर इसकी शुरुआत नौ अगस्त को हुई थी, जिसे अगस्त क्रांति दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसी दिन 1925 में काकोरी कांड को अंजाम दिया गया था, जबकि 1947 में कोलकाता (कलकत्ता) में दंगे भड़के थे। बताया कि 1942 में आठ अगस्त को कांग्रेस ने बंबई अधिवेशन में महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन शुरू करने का संकल्प पारित किया था। नौ अगस्त को आंदोलन ने जोर पकड़ा, इसी दिन महात्मा गांधी को गिरफ्तार किया गया। इस आंदोलन में पूरे देश के लोगों को आपस में जोड़ने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि यह आंदोलन 1944 तक दबा दिया गया था, लेकिन इस आंदोलन में देशवासियों ने एकता, सक्रियता, साहस, धैर्य और सहनशीलता की शानदार मिशाल पेश की। इस आंदोलन के बाद ही अंग्रेज भारत छोड़ने को विवश हुए थे। उन्होंने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को अगस्त क्रांति दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने का संकल्प लेने की सलाह दी। इस दौरान नगर पालिका सभासद अंकित जोशी, प्रधानाचार्य उदय राज सिंह चौहान, आर्य समाज बाबूगढ़ के संरक्षक नरेंद्र सिंह तोमर, तेजिंदर सिंह धीमान, नीरज सैनी, संजय सैनी, अनमोल, कुलदीप तोमर, उमा तोमर, रीना चौहान, बबीता जोशी, कृष्णा शर्मा, विजय, कुलदीप जगवान, गुलाब सिंह आदि मौजूद रहे।