सीएमओ ने दिया अनुबंध निरस्त करने की संस्तुति का आश्वासन
ऋषिकेश। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला का अनुबंध निरस्त करने की मांग को लेकर यूकेडी का आंदोलन जारी है। सीएमओ मनोज उप्रेती ने अनुबंध समाप्त करने की संस्तुति शासन को भेजने का आश्वासन दिया है। प्रदर्शनकारियों ने तीन दिन के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। सोमवार को डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष यूकेडी कार्यकर्ताओं का धरना 34 वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को सीएमओ मनोज उप्रेती धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अस्पताल का कार्य संतोषजनक न होने के कारण और आंदोलनकारियों की भावना को देखते हुए वह अनुबंध समाप्त करने की संस्तुति शासन और महानिदेशक को भेज देंगे। संस्तुति करेंगे कि अस्पताल का संचालन पूर्व की तरह ही सरकारी नियंत्रण में किया जाए।