विधायक से की अटल उत्कृष्ट विद्यालय त्यूणी में शिक्षकों की तैनाती की मांग
विकासनगर
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज त्यूणी के भवन निर्माण और शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरे जाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक प्रीतम सिंह को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से विद्यालय को अटल उत्कृष्ट विद्यालय बनाया गया है, लेकिन यहां छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराने के लिए पर्याप्त शिक्षक ही मौजूद नहीं हैं। आलम यह है कि विद्यालय में प्रधानाचार्य समेत शिक्षकों चार पद रिक्त हैं। इसके साथ ही भवन भी जीर्णशीर्ण हालत में है। बताया कि विद्यालय में एलटी अंग्रेजी, गणित विषय के साथ ही प्रवक्ता अंग्रेजी और भौतिक विज्ञान विषय के पद रिक्त हैं। महत्वपूर्ण विषयों के अध्यापकों की तैनाती नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है। विद्यालय के प्रशासनिक कार्यों को पूरा करने के लिए प्रधानाचार्य समेत लिपिक संवर्ग का भी एक पद रिक्त है। जबकि प्रयोगशाला सहायक का पद रिक्त होने से छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक कक्षाएं प्रभावित हो रही हैं। इसके साथ ही परिचारक के पांच पद खाली हैं। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक ही प्रधानाचार्य का दायित्व संभाल रहे हैं, ऐसे में उनके विषय में पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। विद्यालय का मुख्य भवन और अन्य दो कक्षा कक्ष भी जीर्णशीर्ण हालत में हैं। ऐसे बरसात में कक्षाओं का संचालन विद्यालय प्रबंधन के लिए चुनौती बन जाता है। ग्रामीणों ने विद्यालय में सभी विषयों के शिक्षकों की तैनाती के साथ ही नए भवन निर्माण की मांग विधायक से की है। ज्ञापन सौंपने वालों में सरदार सिंह, जवाहर सिंह, प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।