स्कूल संचालक और उनके रिश्तेदारों की संपत्ति के स्रोत की जांच कराने की मांग

विकासनगर

उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी और भूतपूर्व सैनिक संगठन समेत हिंदूवादी संगठनों ने शुक्रवार निर्धारित समय से पहले छुट्टी घोषित करने वाले निजी शिक्षण संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने स्कूल संचालक और उनके रिश्तेदारों की उच्च स्तरीय एजेंसी से जांच कराए जाने की मांग की है। बुधवार को उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी ने इस आशय का ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा। ज्ञापन सौंपने तहसील मुख्यालय पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि जीवनगढ़ स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में कई बार शुक्रवार को निर्धारित समय से पहले अवकाश घोषित करने की कोशिश की जा चुकी है। उन्होंने स्कूल संचालक और उनके रिश्तेदारों की संपत्ति के स्रोत की जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि स्कूल के छात्रावास में रहने वाले छात्रों का भी पुलिस सत्यापन कराया जाना जरूरी है। ज्ञापन सौंपने वालों में उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के अध्यक्ष गिरीश डालाकोटी, प्रदीप कुमार, शुभम सकलानी, प्रवीन शर्मा, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष भूपेंद्र डोगरा, कुलवंत राय, राकेश गुलेरिया, सुरेश नौटियाल, कुलदीप सिंह, राज कौशल, जोगिंदर, चौहान, सुनील सिंह, भैरव सेना के नगर अध्यक्ष विशाल जायसवाल, वैदिक मिशन के सुमित धानिया आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *