चार माह से नहीं मिला संविदा पंप और फिल्टर ऑपरेटरों को मानेदय
पौड़ी।
उत्तराखंड जल संस्थान में सेवारत संविदा पंप और फिल्टर ऑपरेटरों को चार माह से मानदेय नहीं मिल पाया है। जिससे इन ऑपरेटरों के सामने आर्थिक परेशानियां खड़ी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान प्रशासन लंबे समय से ऑपरेटरों को वेतन दिए जाने को लेकर हीलाहवाली ही बरत रहा है। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऑपरेटरों को 10 दिनों के भीतर वेतन नहीं दिया गया, तो पेयजल आपूर्ति (ब्रेक डाउन) को ठप कर दिया जाएगा। उत्तराखंड जल संस्थान की पौड़ी शाखा के तहत श्रीनगर में सेवारत संविदा पंप और फिल्टर ऑपरेटरों ने जिलाधिकारी पौड़ी से शिकायत की। इस मौके पर सीआईटीयू से संबद्ध संविदा श्रमिक संघ के अध्यक्ष चंद्रमोहन खत्री ने बताया कि संविदा पर 45 से अधिक पंप व फिल्टर ऑपरेटर सेवारत हैं, जिन्हें अप्रैल, मई, जून और जुलाई माह का मानदेय आज तक नहीं दिया गया है। जबकि समस्त ऑपरेटर निरंतर बेहतर सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से शिकायत की गई। उन्होंने अनुबंधित संस्था को प्रत्येक माह 7 तारीख तक मानदेय दिए जाने के निर्देश दिए। लेकिन उनके निर्देशों का संस्था पर कोई असर नहीं हो रहा है। कहा मामले की शिकायत सहायक श्रमायुक्त कोटद्वार से भी की गई है। अध्यक्ष खत्री ने बताया कि आगामी 10 दिनों के भीतर समस्त पंप व फिल्टर ऑपरेटरों को मानदेय नहीं दिया गया, तो (ब्रेक डाउन) पेयजल आपूर्ति ठप कर दी जाएगी। जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को मामले में आवश्यक निर्देश दिए हैं। अधिशासी अभियंता जल संस्थान पौड़ी एसके राय ने कहा कि पंप व फिल्टर ऑपरेटरों को प्रत्येक माह 7 तारीख तक मानेदय दिए जाने के निर्देश अनुबंधित संस्था को दिए गए हैं। कहा शिकायत सामने आने पर संस्था से जवाब तलब किया जाएगा। इस अवसर पर ऑपरेटर महेश पुरी, बीरबल सिंह आदि मौजूद रहे।