काशीपुर में नगर निगम-प्रशासन ने निकाली साइकिल रैली

काशीपुर।

नगर निगम, प्रशासन और क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन ने आजादी के अमृत महोत्सव पर साइकिल रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने लोगों से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की। साथ ही 15 अगस्त को तिरंगा फहराने को कहा। रविवार को नगर निगम से महापौर ऊषा चौधरी, उद्यमी योगेश जिंदल, क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के संरक्षक एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विजेंद्र चौधरी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मेन बाजार, पोस्ट ऑफिस रोड, रतन सिनेमा रोड, महाराणा प्रताप चौक होते हुए अल्लीखां, गंगे बाबा रोड, मानपुर रोड, नई बस्ती, रामनगर रोड, चीमा चौराहा, कोर्ट रोड होते हुए जसपुर खुर्द में समाप्त हुई। रैली में एसडीएम अभय प्रताप सिंह,नगर आयुक्त विवेक राय, एसपी सिटी चंद्र मोहन सिंह, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, फाउंडेशन अध्यक्ष सर्वेश बंसल, गौरव गुप्ता, वीरेंद्र गर्ग, शशिकांत गुप्ता, अर्चना लोनी रहीं। वहीं, मोहल्ला पक्काकोट स्थित श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज परिसर से रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट, इनरव्हील क्लब ऑफ काशीपुर के तत्वाधान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने किया। तिरंगा यात्रा श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज से शुरू होकर पंथ रतन बाबा हरबंश सिंह एकेडमी में जाकर समाप्त हुई। इस दौरान बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में गिद्दा आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी। यहां रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट की अध्यक्ष डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, देवेंद्र जिंदल, नरेश मल्होत्रा के अलावा बाबा सुरिंदर सिंह, बाबा हरि सिंह, सरजिंदर सिंह छीना, कुलवंत सिंह, लखविंदर सिंह, प्रगट सिंह, कुलवंत सिंह, बाबा लखविंदर सिंह, इनरव्हील क्लब ऑफ काशीपुर की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल, सचिव मोनिका कोषाध्यक्ष निशा, इनरव्हील क्लब ऑफ काशीपुर ब्लूज्म की अध्यक्ष ममता सेठी, सीमा मल्होत्रा, सुभाष शर्मा सुरेंद्र पाल, विनीत रावल, बीएस सेठी, राज मेहरोत्रा, डॉ. अमरजीत साहनी रहे। उधर, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी तिरंगा यात्रा निकाली। जिसमें क्षेत्र के मुस्लिम रहनुमा, राजनेता, सामाजिक संगठनों के लोगों और युवाओं ने शिरकत की। यात्रा मोहल्ला अल्लीखां शुरू होकर किला बाजार, मुख्य बाजार से होते हुए महाराणा प्रताप चौराहे पर समाप्त हुई। यहां पर शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन, पूर्व पालिका अध्यक्ष शमशुद्दीन, ईदगाह कमेटी अध्यक्ष हसीन खां, करबला कमेटी अध्यक्ष रफी खान, बसपा नेता मो.अशरफ एडवोकेट, कांग्रेस नेता शफीक अंसारी, मो हसन नूरी, आलम खां, एमए राहुल, नौशाद हुसैन, नजमी अंसारी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *