55 लीटर कच्ची शराब सहित दो दबोचे
हरिद्वार।
थाना पथरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को 55 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम शाहपुर व बंगला में दबिश देकर अवैध रूप से कच्ची शराब बेच रहे राहुल यादव निवासी शाहपुर व घनश्याम निवासी ग्राम बंगला को गिरफ्तार कर लिया। दोनों कब्जे से क्रमशः 50 लीटर व 5 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसओ रविन्द्र कुमार, फेरूपुर चौकी प्रभारी एसआई समीप पांडेय, कांस्टेबल राकेश, सन्नी, प्रदीप व दिनेश शामिल रहे।