एनएचएम संविदा कर्मियों को नहीं मिला 3माह से वेतन

विकासनगर

पछुवादून, जौनसार बावर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अस्पतालों में तैनात कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इससे उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। संविदा कर्मियों का वर्ष 2022-23 के लिए सेवा विस्तार भी नहीं हुआ है। जबकि सभी कर्मचारी कोविड ड्यूटी समेत अन्य सामान्य ड्यूटी कर रहे हैं। उप जिला चिकित्सालय विकासनगर समेत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 38 एनएचएम कर्मी तैनात हैं। इसके साथ ही सहसपुर, कालसी, चकराता ब्लॉक में भी नब्बे एनएचएम संविदा कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत तैनात चिकित्सक, फार्मासिस्ट और नर्स भी शामिल हैं। तीन माह से मानदेय नहीं मिलने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरबीएसके की टीम को प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्रों और सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य जांचने के लिए ड्यूटी पर भेजा जा रहा है। जबकि विकासनगर ब्लॉक में ही कई कर्मचारियों को कोविड ड्यूटी पर भी तैनात किया गया है। एनएचएम कर्मी डा. अमित कटियार और संजू ने बताया कि तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण उनके सामने परिवार के भरण पोषण का संकट पैदा हो गया है। जबकि मार्च माह से अभी तक सेवा विस्तार नहीं होने के कारण उन्हें भविष्य की चिंता भी सता रही है। बताया कि कई कर्मचारी दूरस्थ क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में विषम परिस्थितियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वेतन नहीं मिलने और सेवा विस्तार नहीं होने से कर्मचारियों के मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उधर, सीएमएस डा. विजय सिंह ने बताया कि एनएचएम कर्मियों से सेवा विस्तार और वेतन से संबंधित प्रकरण शासन स्तर पर गतिमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *