अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष से की एसओ की शिकायत

विकासनगर

ग्राम प्रधान छरबा ने अल्प संख्यक आयोग के उपाध्यक्ष को एक शिकायती पत्र सौंपकर थानाध्यक्ष सहसपुर पर अभद्रता, मारपीट और अपमानित करने का आरोप लगाया। ग्राम प्रधान ने आयोग के उपाध्यक्ष से थानाध्यक्ष के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उधर थानाध्यक्ष ने प्रधान के आरोपों को निराधार बताया है। अल्प संख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब को सौंपे शिकायती पत्र में प्रधान छरबा आमिर खान ने बताया कि 14 अगस्त को गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिन्हें सहसपुर पुलिस थाने ले गयी थी। उक्त दोनों पक्षों ने उन्हें फोन कर विवाद सुलझाने के लिए थाने बुलाया। बताया कि जब वह थाने में दोनों पक्षों के लोगों का सुलह समझौता कराने के लिए बातचीत कर रहे थे, तभी थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर उन्हें धमकाया और अपशब्द कहे। ग्राम प्रधान ने बताया कि जब उन्होंने थानाध्यक्ष को अपना परिचय दिया तब थानाध्यक्ष ने उनको थप्पड़ मारकर अभद्रता की। कहा कि थानाध्यक्ष की कार्रवाई से वे न सिर्फ अपमानित हुए बल्कि शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के दौर से गुजर रहे हैं। बताया कि प्रधान संगठन के माध्यम से डीजीपी को वे शिकायत कर चुके हैं। ग्राम प्रधान ने थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वहीं थानाध्यक्ष सहसपुर नरेश सिंह राठौर का कहना है कि प्रधान के आरोप निराधार हैं। दो पक्षों के बीच विवाद में दोनों पक्षों का चालान काटा जा चुका था। तब प्रधान उन्हें जबरन थाने से ले जाना चाहते थे। जिस पर उन्हें थाने से जाने को कहा गया। बताया कि 13 अगस्त को थाना पुलिस ने छरबा गांव के पास शीतला नदी में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की। जिसको लेकर प्रधान उनसे खुन्नस खाये बैठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *