अभाकिस ने किया संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान  

ऋषिकेश। अखिल भारतीय किसान सभा ने बैठक कर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। वक्ताओं ने ग्राम कमेटियों व मंडल सम्मेलन में शामिल होने के लिए किसानों का आह्वान किया। शनिवार को डोईवाला गन्ना सोसाइटी किसान सभागार में अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक हुई। किसान सभा के जिला संयुक्त सचिव याकूब अली ने कहा कि सभा के जिला सम्मेलन से पूर्व सभी मंडलों के सम्मेलन होने तय हैं। इसमें डोईवाला व माजरी मंडल का सम्मेलन 18 सितंबर को संयुक्त रूप से होगा। मंडल सम्मेलन से पहले डोईवाला और माजरी मंडलों के तहत आने वाली सभी ग्राम कमेटियों का गठन किया जाना है, ताकि मंडल सम्मेलन में ग्राम कमेटियों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। किसान सभा के वरिष्ठ नेता ज़ाहिद अंजुम ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र के 22 ग्राम जो नेशनल पार्क के एक किलोमीटर के दायरे में हैं, उनको सेंसेटिव जोन घोषित किये जाने का प्रस्ताव आया है। इसका अखिल भारतीय किसान सभा घोर विरोध करती है। सभा इन क्षेत्रों को सेंसिटिव जोन से बाहर रखने के लिए जनता के साथ मिलकर आंदोलन भी करेगी। किसान नेता बलबीर सिंह ने कहा कि किसी भी संगठन की मजबूती उसके लड़ने का आधार है। यदि संगठन मजबूत होगा, तभी हम निर्णायक लड़ाई लड़ सकते हैं। कहा कि 15 सितंबर से पहले प्रत्येक गांव में ग्राम कमेटियों का गठन कर लिया जाएगा, ताकि 18 सितम्बर को मंडल सम्मेलन संपन्न कराया जा सके। इस दौरान अधिक से अधिक किसानों को सभा से जोड़ने का आह्वान किया गया। मौके पर हरबंश सिंह, अनूप कुमार पाल, जगजीत सिंह, नरेन्द्र सिंह, किशन सिंह, इस्लामुद्दीन, मनमोहन सिंह, मोहम्मद अकरम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *