समाज उत्थान को महिलाओं को निभानी होगी अहम भूमिका
रुड़की
इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी के सभागार में आयोजित समारोह में रोटरी क्लब की ओर से अपने रुड़की ग्रेटर डिस्ट्रिक्ट क्लब के लिए चार्टर पेश किया गया। बैठक में समाज के उत्थान के लिए सेवा कार्य करने के लिए संकल्प लिया गया। रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदान और रोटेरियन प्रथम महिला सविता मदान की उपस्थिति में क्लब के संस्थापन दिवस पर यह क्लब की पहली बैठक रही। असिस्टेंट गवर्नर मुजिब मलिक ने कहा कि क्लब का लक्ष्य ही समाज की सेवा है। रवि प्रकाश ने सभा का संचालन किया। सविता मदान ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़कर पुरुषों के साथ मिलकर समाज के उत्थान के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करने के लिए तत्पर रहना होगा। नवस्थापित क्लब के अध्यक्ष पराग जैन ने समाज की प्रगति के लिए तकनीकी संसाधनों के उपयोग का आह्वान किया। इस मौके पर आमोद कृष्णा, गौरव चतुर्वेदी, डॉ. दीपक आर्य, अजय सोईन, अंकुर सैनी, आयुष मंगल, प्रो. विशाल शर्मा, हेमन्त अन्तवाल आदि मौजूद रहे।