गोपेश्वर में स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी भीड़
चमोली
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से रविवार को वरिष्ठ नागरिक दिवस पर राजकीय वृद्ध एवं आशक्त आवास गृह गोपेश्वर में स्वास्थ शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई। राजकीय आशक्त आवास गृह मे निवासरत वृद्धजनों का आंख और कान का परीक्षण भी कराया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने बुजुर्गों को कई विधिक जानकारी दी। साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर निर्मल प्रसाद, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. शिखा भट्ट, मुख्य फार्मासिस्ट रमेश चंद्र नेगी, रिटेनर अधिवक्ता शंकर सिंह मनराल, समाज कल्याण विभाग की प्रशासनिक अधिकारी कुसुमलता डिमरी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नरेश कुमार धारकुली, प्रधान सहायक गोपाल दत्त कांडपाल, कनिष्ठ सहायक यदुबीर सिंह आदि मौजूद थे।