आपदा से क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग को सुधारने में जुटे युवा
चमोली
चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के मेड ठेली को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने पर को गांव के युवाओं ने मार्ग को सुचारू करने की कमान स्वयं संभाली हैं। रविवार को ग्राम ठेली मेड के युवाओं ने बरसात के बाद क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग को ठीक करने के लिए श्रमदान किया। इस कार्य में पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह रावत, धनवीर सिंह, बलवीर सिंह, जसपाल सिंह, किशोर सिंह, राकेश सिंह, प्रदीप सिंह, सन्तोष सिंह, कल्याण सिंह आदि मौजूद रहे।