मेयर ने किया सीसी सड़क का उद्घाटन
रुड़की
मेयर गौरव गोयल ने साउथ सिविल लाइंस में सीसी सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नगर में पक्की सड़कों का कार्य लगातार जारी रहेगा। प्रत्येक वार्ड में सीसी रोड निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर में सड़क निर्माण कार्यों के साथ ही जलभराव की समस्या से निपटने के लिए कार्य हो रहे हैं तथा चुनाव में किए गए सभी वादों को पूरा किया जा रहा है। नगर के विकास कार्यों को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। पार्षद नवनीत शर्मा ने कहा कि उनके वार्ड में लंबे समय से इस तरह की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जो मेयर तथा उनके प्रयास से संभव हो पाया है। इस अवसर पर मुजाहिद सैयद, सूबेदार जमशेद, अशोक शर्मा, संदीप त्यागी, राकेश कुमार, इसरार अहमद, सलीम, जगपाल शर्मा, बीपी सिंह, वीरेंद्र शर्मा, नरेंद्र, अश्वनी, भारद्वाज, डॉ.दीपक शर्मा, संदीप गुप्ता, रूपेश कुमार, सुरेश पाल, अरविंद शर्मा, राजेंद्र पाल सिंह, आमिर अली, मुदस्सिर, शजनेश्वर प्रसाद, मोहम्मद जमशेद, शमशाद अली, आजाद अली, ओमपाल, शहीद अहमद आदि मौजूद रहे।