राज्य स्तरीय प्राकृतिक खेती कार्यशाला आज, कैबिनेट मंत्री ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
देहरादून
प्रदेश के कृषि व कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने दून के हाथीबड़कला स्थित सर्वे स्टेडियम में बृहस्पतिवार को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्राकृतिक खेती कार्यशाला कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने सभी व्यवस्थाओं समय से पूर्ण करने के मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर कहा गया कि गौरतलब है कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 03 नवम्बर को देहरादून के हाथीबडकला स्थित सर्वे स्टेडियम में राज्य स्तरीय प्राकृतिक खेती कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बताया गया कि जिसमें गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत का मार्गदर्शन ओर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थिति रहेंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेशभर से तीन हजार से अधिक किसान प्रतिभाग करेंगे। जहां किसानों से सीधे संवाद किया जाएगा। इस अवसर पर कृषि निदेशक गौरी शंकर, अपर निदेशक कृषि के.सी. पाठक सहित अन्य प्रशानिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।