पीएम के चंडीगढ़ दौर के दौरान नदारद रहे पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर

लुधियाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गत दिनों चंडीगढ़ के समीप मुल्लांपुर में सबसे बड़े अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। उनके समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान, भाजपा और पंजाब कांग्रेस के नेता बड़ी गिनती में पहुंचे थे। वहीं समारोह में पीएम मोदी के चहेते और कांग्रेस को छोड़ने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का किसी ने जिक्र तक नहीं आया। बता दें कि कैप्टन ने नई पार्टी बनाकर भाजपा के साथ गठजोड़ किया था लेकिन मोदी के समारोह में दिखाई देना, तब दूर किसी ने उनका नाम तक नहीं लिया। दूसरी ओर उनकी धर्मपत्नी महारानी परनीत कौर पटियाला की सांसद हैं। चाहे वह अभी भी कांग्रेस का हिस्सा हैं लेकिन उनका झुकाव भाजपा की ओर है। जिस तरह पंजाब में 2 बार कैप्टन अमरिंदर को भूला दिया गया उससे उनके समर्थकों में भारी रोष पाया जा रहा है।
इस तरह बादलों को छोड़कर अपना अकाली दल बनाने वाले पूर्व एम.पी. सुखदेव सिंह ढींढसा का भी स्टेज या आसपास कोई जिक्र नहीं हुआ। चाहे यह समारोह सरकारी था लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए नेताओं जाखड़, वेरका, केवल ढिल्लों आदि को मिल रहे थे, तब उस समय जाखड़ या वेरका अपने पुराने मुख्यमंत्री को किसी बहाने याद ही कर लेते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *