गीता साहनी ने निजी खर्चे पर छोटे बच्चे नमन की रीढ़ की हड्डी का कराया ऑपरेशन

देहरादून

महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था के अध्यक्ष अंकुर जैन एवं कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जेठी ने कहा है कि हेल्पिंग हैंड से जुड़ी आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध गीता साहनी ने अपने निजी खर्चे पर एक छोटे से बच्चे नमन के रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन कराया। उन्होंने बताया कि इस महिला गीता साहनी ने आज से दो महीने पहले यह प्रण लिया था की एक छोटे बच्चा जिसके मां बाप किसी भी कार्य को पूरा न कर सकने वाले थे उस बच्चे की रीढ़ की हड्डी जो की पूरी तरह से डैमेज थी, जो ऑपरेशन द्वारा ही ठीक हो सकती थी जिसमें लगभग साढे चार लाख रूपे का खर्चा था और जब इस महिला को पता चला जिसके मां-बाप इतना खर्चा उठाने के योग्य नहीं है तो इस महिला ने ठान लिया था कि इस बच्चे को इसके पैरों पर जरूर चलाना है। समाज सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण इस महिला ने अकेले देहरादून से रोज बस द्वारा ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल में जाकर डॉक्टरों के हाथ पैर जोड़कर और आयुष्मान की मदद से इस बच्चे का ऑपरेशन सफल कराया। उन्होंने कहा कि आज यह बच्चा अपने पैरों पर चलने योग्य हो गया है और उसका नाम नमन है। उन्होंने कहा कि ऐसी महिला को जिसने अपना घर बार न देखकर आंधी, बारिश और तूफान न देख कर इस बच्चे को इसके पैरों पर चलने के लिए अपने तन मन और धन सब लगा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *