एसडीएम से अभद्रता के विरोध में तहसील में कार्य बहिष्कार
रुड़की
धरना प्रदर्शन कर रहे कुछ ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी के साथ अभद्रता किए जाने के मामले को लेकर तहसील के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर दिया। मंगलवार को उप जिला अधिकारी कार्यालय के समीप खेड़ी शिकोहपुर गांव के मजरा गांजा माजरा के ग्रामीणों का श्मशान घाट की भूमि पर निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी के साथ अभद्रता और धक्का मुक्की की। जिसके विरोध में तहसील के सभी कर्मचारियों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अभद्रता करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को की मांग को लेकर पूरी तरह कार्य बहिष्कार कर दिया। तहसील प्रशासन कर्मचारियों ने बताया कि जब तक अभद्रता करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तब तक तहसील में कार्य बहिष्कार रहेगा। इस दौरान राकेश कुमार, विनय कुमार, इरशाद अली, नवीन त्यागी, संजीव कुमार, विजय पाल सिंह, मोनिका सैनी, सविता, सोमपाल, जुल्फिकार अली, मीरा शर्मा, सुंदरलाल, रणवीर सिंह, संतोष गिरी समेत समस्त तहसील प्रशासन कर्मचारी मौजूद रहे।