युवाओं ने की भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग
हरिद्वार
राज्य में सामने आए सरकारी नौकरियों में भर्ती घोटाले को लेकर कई युवाओं ने पत्रकारवार्ता कर घोटाले की सीबीआई जांच तथा इसके लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए विनय यादव व गौतम खट्टर ने कहा कि नियमो को ताक पर रख कर बैक डोर नियुक्तियां कर रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे राज्य के आम युवाओं के साथ धोखा किया गया है। उन्होंने कहा कि मुखमंत्री को प्रदेश के युवाओं के हित में निर्णय लेते हुए तत्काल कैबिनेट बैठक बुलाकर फर्जी नियुक्तियों पर कार्रवाई करें और घोटाले की सीबीआई जांच कराने का फैसला करें। भर्ती घोटाले के सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति बेहद चिंताजनक है। फर्जी तरीके से नियुक्यिां कर आम युवा के साथ धोखा किया गया है। लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही भर्ती घोटाले पर चुप्पी साधे हुए हैं। कहा कि अनेक बलिदानों से राज्य का निर्माण हुआ है। लेकिन राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। जिससे अलग राज्य के लिए बलिदान देने वालों के सपने को चकनाचूर हो रहे हैं। भर्ती घोटाले के लिए जो लोग भी दोषी हैं उन्हें नैतिकता के आधार पर तत्काल स्वयं ही इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रैसवार्ता के दौरान मुकुल, नवीन, राजेश, पवन, सुमित आदि युवा मौजूद रहे।