चुनाव में हुड़दंगियों से सख्ती से निपटेगी पुलिस
रुड़की
चौकी प्रभारी ने पंचायत चुनाव को देखते हुए क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। बैठक में चौकी प्रभारी नरेश गंगवार ने लोगों को आवगत कराया कि चुनाव की तारीखों की घोषणा के पश्चात से ही ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 लागू हो चुकी है। ग्राम पंचायतों में पूर्व में हुई आपराधिक घटनाएं, रंजिश, गुंडा प्रवृत्तियों के व्यक्तियों पर पुलिस की नजर है। चुनाव शांतिपूर्वक संपंन हो यह हम सबकी जिम्मेदारी है। चुनाव के दृष्टिगत थाना पिरान कलियर क्षेत्र में आने वाले अति संवेदनशील गांव के जिम्मेदार व्यक्तियों एवं संभावित प्रत्याशियों के साथ बैठक एवं नुक्कड़ सभाएं आयोजित की जा रही है। जिसमें उन्हें चुनाव के दृष्टिगत लागू आचार संहिता एवं धारा 144 के संबंध में जानकारी देते हुए शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लाइसेंसी हथियारों को जमा कराने के निर्देश दिए गए है। सभी ग्रामीणों को पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपंन कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।