दिव्यांग जनों को दी यूडी आईडी कार्ड की जानकारी

विकासनगर

पहल एक आगाज दिव्यांग सेवा समिति की रविवार को पंचायत घर जीवनगढ़ में संपन्न हुई बैठक में यूडी आईडी कार्ड की जानकारी मुहैया कराई गई। इसके साथ दिव्यांग पेंशन के सत्यापन के लिए ग्राम प्रधान कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज जमा कराए गए। समिति के अध्यक्ष अफजल बेग ने दिव्यांग जनों को बताया कि सरकार की ओर से उनके लिए विशेष यूडी आईडी के कार्ड तौर पर विशेष पहचान पत्र जारी किया जा रहा है। इस कार्ड के माध्यम से दिव्यांग जनों का पूरा विवरण सीधे सरकार के पास रहेगा, जिससे उनके लिए शुरू की गई योजनाओं का त्वरित लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यूडी आईडी कार्ड बनाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और ब्लॉक मुख्यालय में आवेदन पत्र जमा किए जा रहे हैं। बताया कि शारीरिक तौर पर अक्षम दिव्यांग जनों के आवेदन पत्र समिति की ओर से जमा कराने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि यूडी आईडी कार्ड प्रत्येक दिव्यांग जन को बनाना है, जिससे कि उसे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। कहा कि जिन दिव्यांग जनों के पेंशन संबंधी प्रकरण लंबित हैं उनके आवेदन समिति की ओर से समाज कल्याण विभाग को सौंपे जाएंगे, जिससे कि सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन का लाभ मिल सके। इस दौरान निजामुद्दीन, अब्दुल रज्जाक, अशरफ, इश्तियाक, अनीषा, शालू, शाहिद अहमद, कुरेशा बेगम, नुसरत, गुलशाद, अनवर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *