बीपीएड एवं एमपीएड कोर्स की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू
श्रीनगर गढ़वाल
हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर श्रीनगर स्थित शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित बीपीएड एवं एमपीएड कोर्स में प्रवेश हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। निर्धारित शुल्क जमा कर पंजीकरण करने के उपरान्त की सीयूईटी (पीजी)- 2022 में सम्मिलित अभ्यर्थी ही निर्धारित तिथियों (सितम्बर माह के चतुर्थ सप्ताह से प्रारम्भ) में शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग ले पाएगा। विभागाध्यक्ष, डॉ. हीरा लाल यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट में दोनों कोर्स में प्रवेश की पात्रता, पंजीकरण प्रक्रिया, प्रवेश प्रक्रिया सम्बन्धी समस्त जानकारी उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की प्रवेश सम्बन्धी पूछताछ हेतु विभाग का दूरभाष नंबर एवं ई मेल भी दिया गया है।