सैनिक कल्याण मंत्री ने शहीद बहादुर सिंह बोहरा को दी श्रद्धांजलि
देहरादून
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी सोमवार को देहरादून के बिलासपुर कांडली स्थित शहीद बहादुर सिंह बोहरा के आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने अमर शहीद हवलदार बहादुर सिंह बोहरा अशोक चक्र की 15वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार शहीदों के सम्मान ओर उनके कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सैनिकों के सम्मान में देहरादून में उत्तराखंड का पांचवा धाम सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। सैन्य धाम शहीदों के प्रति सम्मान का एक उत्कृष्ट उदाहरण होगा। उन्होंने कहा कि सैन्य धाम और इसका निर्माण भव्य एवं दिव्य रूप में होगा। वहीं इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने नीम के पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर शहीद की पत्नी शांति देवी, बेटी मानसी बोहरा, साक्षी बोहरा, वंदना बिष्ट सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।