पैराफिट नहीं होने से बढ़ी दुर्घटना की आशंका
बागेश्वर। बागेश्वर-ताकुला मोटर मार्ग में नेशनल हाइवे पर सड़क में कलमठ के उपर कई जगहों पर पैराफिट नहीं हैं। पैराफिट नहीं होने से दुर्घटना होने की आशंका बढ़ गई है। गोल बैंड होने के बाद भी पैराफिट नहीं बनाया गया है। मार्ग में पूर्व में कई बार घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों ने जल्द पैराफिट बनाने की मांग की है। इधर एनएच के जेई गौरव भट्ट ने बताया कि सड़क का चैड़ीकरण होना है। जल्द सड़क पर दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर पैराफिट बनाए जाएंगे।