ट्रेनों में जहरखुरानी गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। ट्रेन में लोगों को जहर खुरानी का शिकार बनाने वाले गैंग के तीन आरोपी जीआरपी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों ने मई में दून से ट्रेन में सवार हुए यात्री को जहर खुरानी का शिकार बनाया था। तीनों दोबारा मंगलवार रात दून रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए। इस दौरान तीनों को जीआरपी थाना पुलिस ने दबोच लिया। इंस्पेक्टर जीआरपी टीके राणा ने बताया कि अलीम सिद्दकी निवासी रामनगर खुर्द थाना फूलबेहड़ जिला लखीमपुर खीरी यूपी बीते 13 मई को दून रेलवे स्टेशन से जनता एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सवार हुए थे। उनके पास सीट पर तीन अज्ञात युवक बैठे थे। तीनों ने बातचीत शुरू की। इसके बाद खुद पी रही कोल्ड ड्रिंक में उनको कुछ कोल्ड ड्रिंक दी। उसे पीते ही वह अचेत हो गए। इसके बाद तीनों उनका एटीएम कार्ड, 500 रुपये नगदी और मोबाइल चुरा ले गए। एटीएम कार्ड से सात हजार रुपये निकाले। पीड़ित को जीआरपी लखनऊ ने ट्रेन से उतारा गया। अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से जीरो एफआईआर दर्ज कर दून भेजी गई। पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू की। सूचना मिली कि इस घटना को अंजाम देने वाले दोबारा रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं। सर्विलांस से पता लगा कि वह फिर जनता एक्सप्रेस में सवार हुए हैं। ट्रेन में सवार होकर पुलिस ने जनरल बोगी में सब लोगों के नंबर जांचने शुरू किए। इस दौरान डोईवाला के पास ट्रेन में तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। ट्रेन में वह अकेले सवार यात्री के पास बैठे थे। आरोपियों की शिनाख्त रामभुजारथ (55) पुत्र राम शंकर निवासी मोजा कामा टिकरी सलारपुखी थाना उजरी गंज थाना जिला गोंडा यूपी, अनूप कुमार (45) पुत्र मेवा लाल निवासी तकमीनग गंज कैवलापुर थाना तारून बाजार तहसील शिरापुर जिला फैजाबाद हाल निवासी आरकेटूल बिहारी कालोनी थाना मोतीनगर लुधियाना और करिमन (50) पुत्र छेदन निवासी रेहली थाना नवाबगंज जिला गोंडा, यूपी हाल निवासी शांतिनगर, लुधियाना के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक आरोपी लुधियाना में मजदूरी करते हैं। वहां अलग-अलग जाकर ट्रेनों में लोगों को जहरखुरानी का शिकार बनाते हैं।