चीला- बैराज मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू
ऋषिकेश। शुक्रवार और शनिवार की बारिश के कारण चीला- बैराज मार्ग पर बीन नदी का पानी बढ़ने से रोकी गई वाहनों की आवाजाही अब फिर से शुरू हो गई है। दो दिन लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया था। गंगा समेत कई सहायक नदियों में पानी बढ़ गया था। चीला-बैराज मार्ग पर पड़ने वाली बीन नदी का भी जलस्तर बढ़ा था। इस वजह से प्रशासन ने इस सड़क पर आवाजाही बंद कर दी थी। अब पानी का जलस्तर घटने लगा तो फिर से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। हालांकि पुलिस सुरक्षित मार्ग से जाने के लिए लोगों से अपील कर रही है। चीला चौकी प्रभारी श्रद्धानंद सेमवाल ने बताया कि बीन नदी का जलस्तर घटने के बाद वाहन आ जा रहे हैं। साथ ही पुलिस लगातार लोगों की सुरक्षा की भी निगरानी कर रही है। बारिश के कारण बीन नदी में पानी बढ़ने से यमकेश्वर क्षेत्र के कई गांवों का आपस में संपर्क टूट गया था।