मंदिर के चारों ओर जाल लगने से मिली बंदरों के आतंक से निजात

देहरादून

रामनवमीं पर दुर्गा माता मंदिर पर आशीर्वाद लेने पं. मनीष गौनियाल पहुंचे जहां उन्होंने दुर्गा मंदिर पर काफी समय से बंदरों का आतंक फैला हुआ है जनता की समस्या को देखते हुए मां दुर्गा मंदिर पर चारों ओर से लोहे के जाल से कवर किया जिसकी लागत कुल रूपये 92000 आई है। इस अवसर पर मंदिर के पंडित और स्थानीय लोगों ने मनीष गुनियाल का तहे दिल से धन्यवाद किया। साथ ही मनीष गौनियाल सहित ग्रामीणों ने रामनवमी के शुभ अवसर पर यज्ञ आहुति और कन्या पूजन मंदिर प्रांगण में किया। उन्होंने लोगों के बीच प्रसाद वितरण करा दशहरे की सभी जनता को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पंडित रामप्रसाद उपाध्याय, नेहा गौनियाल, अध्यक्ष राजेंद्र थापा, दुर्गा राई, राजेंद्र थापा, तेज कुमार खत्री, राजबहादुर गुरुंग, लक्ष्मण क्षेत्री, ममता थापा, किशन सिंह क्षेत्री आदि काफी संख्या पर ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *