राष्ट्रीय पार्टियों ने उत्तराखंड को बनाया लूट का उपनिवेशः उक्रांद

देहरादून

उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि राज्य की हालत अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड के व्यापारियों और जनता का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने उत्तराखंड क्रांति दल के आह्नान पर अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख बंद को पूर्णतः सफल बनाया। भविष्य में उक्रांद सभी वर्गों से संवाद कर व्यापक कार्यक्रम करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी की बैठक बुलाई जाएगी और उसमें भविष्य की रणनीति तय की जाएगी। राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था एव भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर संपूर्ण प्रदेश में भ्रमण किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय पार्टियों ने उत्तराखंड को लूट का उपनिवेश बनाकर रख दिया है। इस अवसर पर अंकिता हत्याकांड पर दल के वरिष्ठ नेता एवं निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि हम हर हाल में अंकिता को न्याय दिलाएंगे और उत्तराखंड में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए उक्रांद ऐसे लोगों को चिह्नित करेगा। उन्होंने कहा कि जो यहां पर अनैतिक कार्य कर उत्तराखंड को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना उत्तराखंड के माथे पर कलंक है। हम पुलिस को भी सुझाव करते हैं कि उन्हें केवल सत्ता के दबाव में काम नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि काबिल आईपीएस अधिकारियों को स्वतंत्र रूप से काम करके इस घटना की पूर्ण सच्चाई की चार्ट शीट न्यायालय और जनता के सामने रखनी चाहिए। इस अवसर पर वार्ता में जयप्रकाश उपाध्याय, प्रमिला रावत, लताफत हुसैन, रेखा मिंया, केन्द्रपाल तोपवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *