लक्ष्मण सिंह भंडारी ने की अपने पुत्र केदार सिंह के मामले की सीबीआई जांच की मांग

देहरादून

प्रार्थी ग्राम चौडियाट गांव पोस्ट आफिस धौन्तरी पट्टी गाजणा तहसील डुण्डा, जिला उत्तरकाशी निवासी लक्ष्मण सिंह भंडारी ने अपने पुत्र केदार सिंह के मामले की सीबीआई से जांच किये जाने की मांग की है। आज परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि उनका पुत्र केदार सिंह उम्र लगभग 19 वर्ष 18 अगस्त 2022 को घर से सेना में भर्ती होने के लिये कोटद्वार जाने के लिये निकला था और जहां पर भर्ती की प्रक्रिया 20 अगस्त 2022 को थी और उनका पुत्र 21 अगस्त 2022 को दिन में लगभग 1.30 बजे कोटद्वार से वापस होटल द लिली जेवी, जेजे एसोसिएट्स तपोवन लक्ष्मण झूला टिहरी गढ़वाल में आकर अपने साथी के साथ रुक गया था। उन्होंने कहा कि सांय लगभग 8.52 बजे मेरे बड़े पुत्र गंभीर सिंह की बात छोटे पुत्र केदार सिंह से हुई, जिसमें उसने बताया कि वह दोस्तों के साथ घूमने गया और में ठीक-ठाक हूं। उन्होंने कहा कि 22 अगस्त 2022 का दिन में लगभग 11.30 बजे प्रार्थी के बड़े पुत्र गंभीर सिंह, जो कि उस समय उत्तरकाशी में था के फोन नं0 7351300743 पर मो. नं. 9399941271 से सूचना प्राप्त हुई कि तुम्हारे भाई केदार सिंह पुलिस चौकी तपोवन टिहरी गढ़वाल में बन्द है। जिसकी सूचना मेरे पुत्र ने मुझे दी व मेरे पुत्र गंभीर तपोवन के लिये चला गया. वहा पर लगभग 10.30 बजे रात्रि में पहुंचा तो तपोवन पुलिस चौकी वालों ने बताया कि यहां केदार नाम का कोई लड़का बन्द नहीं है मेरे पुत्र ने मुझे फोन करके बताया कि चौकी तपोवन में कोई बन्द नहीं है, तब मैंने अपने पुत्र गंभीर को बताया कि 22 अगस्त 2022 को सांय लगभग 7.27 बजे प्रार्थी के फोन न0 8433227109 पर मो० नं० 941112848 से सूचना दी गयी कि थाना लक्ष्मणझूला पौड़ी गढ़वाल से संतोष सिंह कुंवर बोल रहा हूँ, आपका लडका केदार गंगा नदी में कूद गया है और हमने गोताखोर लगाये हैं, मगर कुछ पता नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने गंभीर से कहा कि तुम उक्त मो. नं. 9411112848 से सम्पर्क कर लो हम आ रहे है। उन्होंने कहा कि थाना लक्ष्मण झूला से उक्त सूचना पाकर प्रार्थी ने अपने पुत्र केदार के फोन नं० 7895534712 पर सम्पर्क किया तो फोन स्विच ऑफ आ रहा था। प्रार्थी किसी अनहोनी को सोचकर तुरन्त ग्राम प्रधान मुलायम सिंह चौहान व अन्य रिश्तेदारों के साथ लगभग रात्रि 8.30 बजे घर से रवाना होकर थाना लक्ष्मणझूला अगले दिन 23 अगस्त 2022 को प्रातः लगभग 8.30 बजे पहुंच गये। थाना प्रभारी ने प्रार्थी व प्रधान मुलायम सिंह चौहान को बताया कि केदार को दिनांक 22 अगस्त .2022 की रात 200 एएम को तपोवन पुलिस ने गिरफ्तार किया था और 22 अगस्त.2022 को प्रातः 10 बजे हमें साैंपा था। उन्होंने कहा कि मेरे पुत्र का कहीं कुछ पता नहीं चल रहा है कि वह कहां है और पुलिस ने गिरफ्तार करके उसके साथ क्या किया है। मेरे पुत्र को गायब करने की तपोवन पुलिस चौकी, होटल द लिली जेदी जेजे एसोसिएट तपोवन मुनी की रेती तपोवन पुलिस थाना लक्ष्मणझूला टिहरी गढवाल के समस्त स्टाफ व लक्ष्मणझूला थाना पुलिस जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि उक्त सभी के खिलाफ मेरी रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाये व मेरे पुत्र को खोज कर मुझे सौंपा जाये। उन्होंने कहा कि मेरे पुत्र के साथ अन्य साथ जाने वाले निलेश पुत्र भरत सिंह, निवासी बमणगांव पट्टी धनारी, जिला उत्तरकाशी सहित दो अन्य बच्चे थे, जो कि पुलिस के डर से कुछ भी बोलने से तैयार नहीं हो रहे है और मुझे अंदेशा है कि मेरे पुत्र के साथ पुलिस ने षड़यंत्र कर कुछ अनहोनी की है, जो कि अपनी नौकरी खोने के डर से मुझे कुछ नहीं बता रहे हैं और न ही मेरे पुत्र का शरीर किस स्थिति में है, कहां है उसका भी मुझे कोई रास्ता दिखाया नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार से मांग है कि मेरे पुत्र केदार सिंह भण्डारी को किसकी शिकायत पर किस जुर्म में गिरफ्तार किया गया और मुझे तत्काल इसकी सूचना क्यों नहीं दी गई. मुझे अब तक एफआईआर भी उपलब्ध नहीं कराई गई है, तत्काल मुझे उपलब्ध कराई जाये। पुलिस हिरासत में केदार को कहां रखा गया. उक्त थाने की सीसीटीवी फुटेज मुझे दी जाये। मुझे संदेह है कि पुलिस हिरासत के दौरान केदार को गंभीर यातनायें दी गई। पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की जाये। इस अवसर पर वार्ता में पंकज क्षेत्री (अधिवक्ता) सामाजिक कार्यकर्ता सुजाता पॉल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *