एनसीसी कैडेट की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका: यादव

श्रीनगर गढ़वाल

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की एलुमनाई एसोसिएशन की ओर से राष्ट्र निर्माण में एनसीसी की भूमिका विषय पर ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया। इस मौके पर परमवीर चक्र विजेता कै. योगिंदर यादव ने एनसीसी कैडेटों को संबोधित किया। उन्होंने अपनी वीरगाथा को सुनाकर सभी लोगों को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने कहा कि कैडेट का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान रहा है। उन्होंने एनसीसी कैडेट की राष्ट्र निर्माण में जिम्मेदारी के बारे में भी विस्तार से बताया। गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि विवि की एलुमनाई एसोसिएशन के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें विवि से निकली प्रतिभाओं से छात्र-छात्राओं व शिक्षकों का परिचय हो रहा है। उन्होंने कहा कि इससे विवि को एक नई पहचान भी मिल रही है। एसोसिएशन के सेक्रेटेरी महिपाल सिंह रावत ने वेबिनार का हिस्सा बनने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। प्रो. एससी बागड़ी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर बिड़ला परिसर के एनसीसी ऑफीसर ले. एसएस बिष्ट भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *