कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर जताया शोक

देहरादून

उŲाराखण्ड įदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उŲार įदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा पूर्व केन्द्रीय रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक įकट किया है। यहां įदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का आकस्मिक निधन देश एवं उŲार įदेश की अपूर्णीय क्षति है उनके निधन से राजनीति में जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी आन्दोलन से लेकर उŲार įदेश के मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री के रूप में अपनी लम्बी सेवाएं दी हैं। उनका लम्बा राजनैतिक सफर रहा है जिसमें उन्होंने कई उतार-चढाव देखे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव द्वारा उŲार įदेश के मुख्यमंत्री तथा देश के रक्षा मंत्री के रूप में दिये गये सराहनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है तथा उनकी सेवायें सदैव याद की जायेंगी। इस अवसर पर करन माहरा ने कहा कि भगवान स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की दिवंगत आत्मा को शांति įदान करें तथा उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति देवें। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के राष्ट८ीय सचिव गुलफाम अली ने पार्टी के संस्थापक व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन पर दःुख व्यक्त किया और नेताजी मुलायम सिंह यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि देश ने पार्टी का महान नेता खो दिया है, शायद ही धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की कभी को कोई पूरा कर सके, वह खुदा से दुआ करते है कि खुदा नेताजी को स्वर्ग में स्थान दंे और सारे समाजवादी पार्टी परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे। वहीं दूसरी ओर उŲाराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त कर उनके आत्मा की शांति की įार्थना की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष įदीप कुकरेती ने कहा राज्य आंदोलनकारियों में हमेशा यह पीड़ा रहेगी कि मुलायम सिंह मुख्यमंत्री रहते 02 अक्टूबर को जो मुजķफरनगर गोली काण्ड व जो विभत्स घटना हुई थी। लोहिया आंदोलन में संघर्ष करने वाले मुलायम सिंह ने कभी भी मुजķफरनगर की घटना के लिए įायश्चित नहीं किया और ना ही कभी उन दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही की पहल की, यह उनके जीवन का कड़वा अध्याय था। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह ने रक्षामंत्री होते हुए वेतन वृद्धि कर सेना के दिल में जगह बनाई वही पृथक उŲाराखण्ड राज्य की मांग को लेकर उन्होंने कौशिक समिति का गठन कर गैरसैंण को स्थापित करने बात कर एक बेहतरीन पहल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *