दूरदर्शन उत्तराखण्ड पर ‘‘आवाज सुनों पहाड़ां का प्रसारण 20 नवम्बर से

देहरादून

दूरदर्शन उत्तराखण्ड पर शारदा स्वर संगम के त्त्वावधान में 20 नवम्बर से ‘‘आवाज सुनों पहाड़ांे’’ को प्रसारित करने जा रहा है। जिसके कि 52 एपिसोड स्वीकृत हुए हैं। यहां जानकारी देते हुए निर्माता निर्देशक नरेन्द्र रौथाण ने बताया कि यह कार्यक्रम हर रविवार प्राइम टाइम पर रात 8 बजे से 9 बजे तक चलेगा। भोगौलिक प्रस्थितियों के कारण उत्तराखण्ड के दुर्गम क्षेत्रों में जिन बच्चों को मंच अथवा आगे बढ़ने का मौका नही मिल पाता है, हमारा मंच उन बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हर सम्भव प्रयास करता है, और उनकी प्रतिभा मंच के माध्यम से जनता के सामने लाता है। उन्होंने कहा कि चम्बा से ऑडिशन की शुरूआत 20 अक्टूबर को होटल सत्कार सैलिब्रेशन प्वाईंट कॉलेज रोड चम्बा व 22 अक्टूबर को डीआरसी (दिव्यांग पुनर्वास केंद्र) दाणा, थत्यूड़ जौनपुर टिहरी गढ़वाल में सुबह 11 बजे से होगी। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे पूरे उत्तराखण्ड के साथ-साथ अनेको शहरों में ऑडिशन किये जायेंगे, आयु सीमा 25 वर्ष तक रखी गयी है। प्रतिभागी ऑनलाइन एप्लाई भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गीत सिंगिंग में प्रथम पुरस्कार एक लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 25,000 रूपये निर्धारित की गई है। उन्हेांने कहा कि नृत्य में प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार व तृतीय पुरस्कार 15 हजार रूपये निर्धारित किये गये हैं। अभिनय में प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार एवं तृतीय पुरस्कार- 10,000 रजिस्ट्रेशन शुल्क 750 रुपये रखा गया है और गरीब बीपीएल परिवार के बच्चों के लिए निःशुल्क है। शारदा स्वर संगमष् पहले भी दूरदर्शन डी डी इंडिया चैनल पर आवाज सुनो पहाड़ो की कार्यक्रम 26 एपिसोडों का कुशलतापूर्वक प्रसारण कर चुका है और पिछले 26-27 वर्षो से लगातार उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति, परम्परा, रीति-रिवाज, खान-पान, रहन-सहन, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे सभी महत्वपूर्ण विषयों पर सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है और उत्तराखण्ड की कई वीडियो फिल्म डोक्यूमेन्टरी फिल्म आदि बना चुका है। जिसे उत्तराखण्ड की जनता ने खूब सराहा है।इस अवसर पर शारदा स्वर संगम के कई टीम मेम्बर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *