विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया
रुड़की
देवभूमि दशनाम गोस्वामी समाज गांव गाधारोणा में एक कार्यक्रम का आयोजन कर समाज के चार बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जिन्होंने स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एंड प्रमोशन फेडरेशन की ओर से नासिक में राष्ट्रीय स्तर की दौड़ आयोजन के दौरान उत्तराखंड प्रदेश की तरफ से हिस्सा लेकर गोल्ड और कांस्य पदक प्राप्त किया। कार्यक्रम में रोहित गिरी को अंडर 17 में गोल्ड मेडल, तुषार गिरी को अंडर-19 में ब्रॉन्ज मेडल, हिमांशु गिरी अंडर-14 में गोल्ड मेडल, अभिनव गिरी अंडर-19 को ब्रॉन्ज मेडल मिलने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज के संस्थापक इंजीनयर सीबी पूरी ने कहा कि इन चारों बच्चों ने समाज का और प्रदेश का नाम रोशन करने का काम किया है। इन्हें देखकर समाज के अन्य बच्चों में भी प्रेरणा आएगी। कार्यक्रम में अरविंद गिरी, संरक्षक ईश्वर गिरी, सुभाष बन, संजय गिरी, ललित गिरी, विनोद पूरी और श्रवण गिरी एवं समाज के गणमान्य मौजूद रहे।