अंकिता हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराए सरकारः उक्रांद

देहरादून

उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक काशी सिंह ऐरी ने कहा है कि प्रदेश सरकार को अंकिता हत्याकांड की सीबीआई से जांच करानी चाहिए। आज दल के कचहरी स्थित केन्द्रीय कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड की लगातार सीबीआई से जांच कराये जाने की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक प्रदेश की सरकार ने इस ओर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की, जिससे जनता में रोष पनप रहा है। क्योंकि इसमें भाजपा के कई नेता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम यात्रा पर आने के लिए उनका स्वागत किया जायेगा। वहीं अंकिता भंडारी हत्याकांड पर अभी तक मन की बात आदि में किसी भी प्रकार का जिक्र नहीं किया जिसमें भाजपा के लोग शामिल हैं इस मामले में प्रधानमंत्री से जवाब मांगेंगे। इसके लिए संयोजक कार्यकारी अध्यक्ष एपी जुयाल को बनाया गया है जो अपने स्तर से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि दल की ओर से भी इस मामले को लेकर फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन दल के केन्द्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल की अध्यक्षता में किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कमेटी भी अपने स्तर से इस मामले की जांच करेगी। वहीं दल एक पब्लिक फोरम की बना रहा है जिसमें बुद्धिजीवियों व सोशल एक्टिविस्टों को शामिल किया जायेगा। वह जनता के बीच विभिन्न समस्याओं पर डायलॉग स्थापित करेगे। अनूप नौटियाल के नेतृत्व में जनता के विचरों व समस्याओं को सुना जायेगा और पब्लिक डूमैन में भी रखा जायेगा। इस अवसर पर अनेकों पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *