डॉ. मनु शिवपुरी हरिद्वार अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत
देहरादून
अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन भारत सरकार कंपनी एवं विधि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा डॉ. मनु शिवपुरी को प्रदेश अध्यक्ष का पद प्रदान किया गया है एवं प्रदेश सचिव का पद इंजीनियर अर्क शर्मा को प्रदान किया गया। इस अवसर पर हरिद्वार अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनु शिवपुरी द्वारा आम उपभोक्ता को जागरूक करने के लिए तथा आम उपभोक्ताओं को नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी प्रदान की एवं उत्तराखंड में ताकि जल्द ही सभी जिलों में संगठन की जिला कार्यकारिणी के विस्तार करने हेतु एक मीटिंग रखी गई जिसमें कई जिलों से आए संगठन के पदाधिकारियों को संगठन के बारे में जानकारी दी गई तथा जिले के पदाधिकारियों से अपने अपने जिले में शीघ्र ही संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इस अवसर पर आम उपभोक्ताओं के हितों में कार्य करने के बारे में बताया गया तथा स्कूलों में छात्र उपभोक्ता क्लब के गठन के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर संजीव बालियान ने आम उपभोक्ताओं से अपील की है कि दीपावली के इस त्यौहार में जागरूक होकर खरीदारी करें तथा प्रत्येक खरीदी गई वस्तुओं का पक्का बिल एवं रसद लेना ना भूलें। इस अवसर पर तरुण शर्मा एवं अधिवक्ता चेतन शर्मा ने भी जागरूक किया कि जो भी ज्वैलरी खरीदते वक्त उस पर हॉल मार्किंग तथा आईएसओ मारका लगा होना चाहिए और केवल ऐसी वस्तुओं को ही खरीदें। इस अवसर पर दिव्यांश शर्मा ने कहा कि भ्रामक विज्ञापनों में न आए जागरूक होकर खरीदारी करें। इस अवसर पर अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।